Manual Payment Options – Ways to Pay?

Pay using UPI or Wallet (PayTM, FreeCharge, etc…)

यदि आपने अपने Mobile में अपने Bank का UPI App अथवा BHIM App Install कर रखा है, तो अपना Offline Order Place करने के बाद आप अपना Total Payable Amount bccfalna@upi अथवा 9799455505@upi Virtual Address पर UPI Bank Transfer कर सकते हैं।

Payment Send करके 97994-55505 पर Call/WhatsApp के माध्‍यम से Inform कीजिए। जैसे ही हमें आपका Payment व Order की जानकारी प्राप्‍त होगी, आपका Order तुरन्‍त Activate कर दिया जाएगा और आप अपनी खरीदी गई EBooks My Account अथवा अपने EMail से तुरन्‍त Download कर सकेंगे।

जबकि Payment करने से सम्‍बंधित किसी भी प्रकार की समस्‍या होने पर आप Mobile Number 97994-55505 पर Call कर सकते हैं। य‍थासम्‍भव तुरन्‍त आपकी समस्‍या का समाधान कर दिया जाएगा।

Cash Deposit in Bank A/c

यदि आप Payable Amount सीधे ही हमारे Bank A/c में Direct Deposit करना चाहते हैं, तो अपने किसी भी नजदीकी Bank Branch में जाकर Payment Options या Bank A/c Details Page पर दिए गए हमारे किसी भी Bank A/c में पुस्‍तकों की कुल Payable Amount को Directly Slip Fill करके Cash Deposit कर सकते हैं।

जब आप Direct Deposit के माध्‍यम से Payment करना चाहते हैं, तब आपको हमारे Bank A/c में ठीक उसी तरह से Payment Deposit करना होता है, जिस तरह से आप अपने Bank A/c में पैसा जमा करवाते हैं। अन्‍तर केवल इतना होता है कि आप Payment Deposit करने की Slip में अपने Bank A/c के स्‍थान पर हमारे Bank A/c की जानकारियां यानी NameAccount Number Fill करते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप हमारे SBI Bank A/c में अपना Payable Amount Deposit करवाना चाहते हैं। इस स्थिति में आपको निम्‍न चित्रानुसार Payment Deposit Slip को हमारे SBI Bank A/c की Information को Slip पर Fill करना होता है-

Direct Deposit Payment Slip of SBI Bank
जब आप उपरोक्‍त चित्रानुसार हमारे Bank A/c की Information को Payment Deposit Slip में Fill करके Bank में Amount Deposit करते हैं, तो वह Amount हमारे Bank A/c में तुरन्‍त जमा हो जाता है। जिससे आपको आपकी खरीदी जाने वाली पुस्‍तकें कम से कम समय में प्राप्‍त हो जाती हैं।

यदि हम किसी अन्‍य Bank Branch से किसी दूसरे Bank Branch में Payment Deposit करते हैं, यानी उदाहरण के लिए यदि आप Axis Bank से हमारे SBI Bank A/c में Payment Deposit करते हैं, तो Inter-Bank Transaction के रूप से Axis Bank आपको कुछ Extra Charge कर सकता है, जिसका भुगतान आप स्‍वयं को ही वहन करना होगा।

आप हमारे जिन SBI, BOB, SBBJ या PNB Bank A/c में Payment Deposit कर सकते हैं, उनकी जानकारी Payment Options या Bank A/c Details Page पर दी गई है।

जब आप Manual Payment Option के माध्‍यम से अपनी खरीदी गई EBooks का Payment Bank में जाकर Cash Deposit करना चाहते हैं, तब आपको Total Payable Amount के साथ 50 रूपए Extra Pay करना होता है, जो कि Intercity Bank Transaction Charge होता है। इसलिए जहां तक सम्‍भव हो, कृपया Online Payment Option का ही चुनाव करें और अपने ATM Card या Internet Banking के माध्‍यम से ही Payment करें, ताकि आपको 50 रूपए Extra Pay न करना पड़े। 

यदि अभी भी आपको कोई बात समझ में नहीं आ रही है, तो आप 097994-55505 पर Call कर सकते हैं। यथासम्‍भव तुरन्‍त आपकी समस्‍या का समाधान किया जाएगा।

Pay with PayPal if you live Out Of India

यदि आप India मे नही रहते, लेकिन ये Hindi पुस्‍तकें खरीदना चाहते हैं, तो आप अपनी वांछित पुस्‍तकों के Total Payable Amount का Payment हमें PayPal माध्‍यम से bccfalna@gmail.com पर भी Send कर सकते हैं।

चूंकि International Payment Processing में विभिन्‍न प्रकार के Extra Charges Pay करने होते हैं, इसलिए PayPal के माध्‍यम से Payment करते समय आपको Total Payable Amount (In USD) + $10 का Extra Payment Send करना होता है।

अपना Payment Send करने के बाद आप अपने Payment की Information हमें SMS या Email के माध्‍यम से दे सकते हैं। जैसे ही आपका Email/SMS हमें प्राप्‍त होगा, आप द्वारा Order की गई पुस्‍तकें आपके Email Address पर जितना जल्‍दी सम्‍भव होगा, उतना जल्‍दी Send कर दिया जाएगा।

MidRangeHub Finance Auto Loans Bank Business Health Insurance Insurance Investment Law Lif Insurance Loan Stocks how to endorse a check chase sapphire travel insurance chase sapphire travel delay when are property taxes due Tower Loans how to sell stocks on cash app Voided Check Examples Personal Finance Books Collateral Loans how to sell stocks on cashapp how do you sell your stocks on cash app how to sell stock on cash app joint account sofi joint account ally joint account capital one joint account best bank for joint account chase joint account cyber insurance coverage silverfort free cyber insurance coverage silverfort monjouro savings card Money6x Real Estate