Benefits of EBooks

इस Website पर उपलब्‍ध सभी पुस्‍तकें PDF Format Softcopy EBooks के रूप में हैं। यानी ये सभी पुस्‍तकें Electronic Books हैं, जिन्‍हें आप किसी भी PDF Reader Supported Computer, Laptop, Netbook, Palmtop, Tablet, Mobile आदि पर पढ सकते हैं।

यानी यदि आप इन पुस्‍तकों को खरीदते हैं, तो Softcopy होने की वजह से आप इन पुस्‍तकों को खरीदते ही तुरन्‍त अपने EMail या My Account से Download करके पढ सकते हैं। जबकि इन पुस्‍तकों के अन्‍य Published Books की तरह Printed Hardcopy के रूप में Available नहीं होने की वजह से इन्‍हें किसी भी स्थिति में आपको Home Delivery नहीं किया जा सकता और इसी वजह से आप इन्‍हें Cash on Delivery तरीके से प्राप्‍त नहीं कर सकते, बल्कि आपको Online (CCAvenue or PayUMoneyया Manual तरीके से पहले Payment करना होता है, उसके बाद ही आपको आप द्वारा Order की गई पुस्‍तकों के Download Links आपके My Account में प्राप्‍त होते हैं।

Softcopy EBooks के कई फायदे हैं जिनमें से एक सबसे मुख्‍य फायदा ये है कि आप इन पुस्‍तकों को अपने किसी भी PDF Supported Device पर कभी भी और कहीं भी पढ सकते हैं। यानी आपको Printed Books की तरह इनका अलग से वजन नहीं उठाना पडता क्‍योंकि ये पुस्‍तकें आपके Mobile या Netbook में किसी भी समय उपलब्‍ध रहती हैं।

हालांकि ये पुस्‍तकें PDF Format Softcopy EBooks के रूप में हैं, लेकिन फिर भी आप इन पुस्‍तकों में दिए गए Programs आदि को Direct Copy-Paste करके बिना Manual Typing किए हुए रन नहीं कर सकते हैं, क्‍यों‍कि जब आप Programs को Manually Type नही करते, बल्कि Copy-Paste करते हैं, तब आप किसी तरह की गलती नहीं करते, जिसकी वजह से आप वास्‍तव में Programming सीख ही नही पाते। इसी‍लिए इन EBooks में Copy-Paste Option को बन्‍द कर दिया गया है, ता‍कि आपको सारे Example Programs Manually Type करने पडें और आप सचमुच Programming सीख सकें।

अन्‍य तरीके से देखा जाए, तो Programming Languages पूरी तरह से Practical Approach पर आधारित होते हैं, इसलिए Hardcopy Printed Books द्वारा आप कभी भी किसी भी तरह की Programming को Theoretically सीख ही नहीं सकते, क्‍योंकि जब भी आपको किसी Programming Concept को Clear करना होगा, आपको Computer की जरूरत होगी, ताकि आप उस Particular Language के Program Codes को Compile व Run करके उनका Effect देख सकें और जब आप अपना Computer Use किए बिना Programming सीख ही नहीं सकते, तो फिर Hardcopy Printed Books का कोई औचित्‍य ही नहीं रह जाता।

क्‍योंकि जब आप Hardcopy Books पढते हैं, तब आप Program Run नहीं कर सकते और जब तक आप Program Run नहीं करते, तब तक आप Programming Concepts को ठीक से समझ ही नहीं सकते और जब आप अपने Programming Concepts को ठीक से Clear करने के लिए अपना Computer Use करते हैं, तब आप इन Hardcopy Printed Books को नहीं पढ सकते।

यानी Programming जैसे Practical Approach पर आधारित Concepts को समझने के लिए Computer को Use करना जरूरी है और Computer व Hardcopy Printed Books, दोनों को एक साथ Use करना सम्‍भव नहीं है, क्‍योंकि जब आप Computer Use कर रहे होते हैं, तब बेहतर यही होता है कि आप किसी EBook के Codes को Manually Type करके Programming सीखें, जिसमें किसी भी तरह की Typing Related Mistakes हो, तो आप अपने Program की Errors को Rectify करके Debug करना भी सीख सकें। और Hardcopy Books में लिखे Programs को देखकर Manual Type करने की तुलना में Computer पर दिखाई देने वाली Ebooks को देखकर Type करना आसान होता है।

इतना ही नहीं, Hardcopy Printed Books को खरीदने के बाद उन्‍हें Maintain भी करना पडता है। यानी आपको उनकी देखभाल भी करनी पडती है, ताकि आग, पानी व अन्‍य तरीके से इन पुस्‍तकों को नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही इनके लिए आपको अपने घर में Extra Space भी देना पडता है। जबकि आपके लिए जब इन पुस्‍तकों का उपयोग खत्‍म हो जाता है, तब भी आपको इन्‍हें Maintain करना पडता है।

उदाहरण के लिए BCA या O-Level करते समय आपने जिन Hardcopy Printed Books को खरीदा था, उनकी जरूरत A-Level करते समय नहीं होगी। परिणामस्‍वरूप हो सकता है कि आप इन पुस्‍तकों को बेंच दें। लेकिन यदि आप भविश्‍य में कभी PGDCA या MCA करेंगे, तो उनमें से कुछ पुस्‍तकों की जरूरत आपको फिर से पडेगी। उस स्थिति में आपको वे पुस्‍तकें फिर से खरीदनी पड सकती हैं।

जबकि Softcopy PDF EBooks को आप कई जगहों पर Copy करके रख सकते हैं, जिनकी आपको अपने Lifetime में जब भी जरूरत हो, उपयोग में ले सकते हैं और इन्‍हें Maintain करने के लिए आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती।

इतना ही नहीं, यदि किसी कारणवश आपकी ये Softcopy EBooks आपके खरीदने की तारीख से अगले 6 महीनों की अवधि में पूरी तरह से Damage, Destroy या Miss हो जाऐ, तो आप अगले 6 महीनों तक की अवधि में अपनी खरीदी गई EBooks को दोबारा फिर से पूरी तरह से Free Download कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी ये Softcopy EBooks आपके खरीदने की तारीख से 6 महीनों के बाद Damage, Destroy या Miss हो जाती है, तो उस Situation में भी अपनी खरीदी गई PDF Ebooks का Download Link फिर से प्राप्‍त करने के लिए आपको प्रति EBook केवल 100/- रूपए ही भुगतान करना होगा।

और जैसाकि हम सभी जानते हैं कि हर पुस्‍तक में समय-समय पर नए Content Add होते रहते हैं और Outdated Content Remove होते रहते हैं, जिससे पुस्‍तकों का नया Version आता रहता है। यदि आप इन पुस्‍तकों को PDF Format EBook के रूप में खरीदते हैं, तो आप द्वारा खरीदे गए सभी पुस्‍तकों के भविष्‍य में आने वाले सभी Updated Versions प्राप्‍त करने के लिए आपको प्रति पुस्‍तक केवल 100/- रूपए का ही भुगतान करना होगा।

बस हमें Call / Whatsapp / EMail कीजिए, अपने Order Number या Email Address की जानकारी दीजिए, हमारे द्वारा दिए गए Payment Link से या हमारे Mobile No. 9799455505 पर BHIM App या UPI से केवल INR 100/- प्रति पुस्‍तक का Repayment कीजिए और पुस्‍तकों का Download Link फिर से प्राप्‍त कर लीजिए।

PDF EBooks होने की वजह से इन पुस्‍तकों में आपको जो भी Pages अपनी जरूरत के अनुसार महत्‍वपूर्ण लगते हैं, आप केवल उन्‍हीं Pages का Printout प्राप्‍त कर सकते हैं, जबकि Printed Books के महत्‍वपूर्ण Pages को या तो आपको Manually Notebook में Write करना पडता है अथवा Photocopy करवाना पडता है। यानी यदि आप Student हैं और इन पुस्‍तकों द्वारा अपने Degree Level Subjects की तैयारी कर रहे हैं, तो भी ये PDF Format EBooks आपके Personal Notes Create करने के लिए भी काफी उपयोगी साबित होती हैं।