जब आप अपने Total Payable Amount का Payment करने के लिए Checkout Page पर Manual Payment Option को Select करते हैं, तो ये Option आपके सामने निम्न चित्रानुसार Expand हो जाता है, जिस पर Order तथा Payment करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं:
जैसे ही आप इस Manual Payment Option को Select करके “Place order” Button पर Click करते हैं, आपका Order Place हो जाता है, जिसकी जानकारी आपको निम्न चित्रानुसार प्राप्त होती है:
ये Webpage आप द्वारा Place किए गए Order की Information के साथ ही Order की गई पुस्तकों के Download Links प्राप्त करने के लिए Follow किए जाने वाले अगले Step की जानकारी भी देता है, साथ ही इस Page पर दिखाई देने वाली सारी Information आपको आपके Email पर भी Send कर दी जाती है, जिन्हें Follow करते हुए आप अपने Total Payable Amount का Manual Payment करके अपनी Order की गई पुस्तकों के Download Links प्राप्त कर सकते हैं।
जब आप इस Manual Payment Option को Select करते हुए Order Place करते हैं, तो आपका Order तब तक On-Hold Status में रहता है, जब तक कि आप Manual Payment Page पर Specified किसी भी तरीके का प्रयोग करते हुए अपना Total Payable Amount, हमारे Bank A/c में Transfer/Deposit नहीं कर देते।
अपना Total Payable Amount हमारे Bank A/c में Transfer/Deposit करने के बाद आपको हमारे Mobile No.: 097994-55505 पर Call/Miss Call करके अपने Payment Transfer/Deposit करने से सम्बंधित जानकारी देनी होती है। जैसे ही आपका Call/Miss Call हमें प्राप्त होता है, हम अपना Bank A/c Check करते हैं और जैसे ही आपका Payment हमारे Bank A/c में Transfer/Deposit होता है, हम आप द्वारा Order की गई पुस्तकों का Download Link Manually Activate कर देते हैं।
परिणामस्वरूप आपको Automatically एक EMail प्राप्त होता है, जिसमें आप द्वारा Order की गई सभी पुस्तकों के Download Links होते हैं, जिन्हें आप अगले 48 घण्टों के दौरान Download कर सकते हैं। साथ ही आपके Download Links के Activate होने की Information हम आपको Call/SMS के माध्यम से भी देते हैं।
जबकि अपने Order की Current Status देखने के लिए आप Website के Menubar में दिखाई देने वाले My Account Menu Option पर Click कर सकते हैं, जहां आपके Order की Current Status Information निम्न चित्रानुसार दिखाई देती है:
चूंकि ये सारा Process हमें व आपको Manually Follow करना होता है, इसलिए इस Manual Payment द्वारा Order करने की स्थिति में पुस्तकों का Download Link प्राप्त होने में 5 से 10 मिनट का समय लगता है।
यानी जैसे ही आपके Payment Deposit/Transfer करने की जानकारी हमें Call/Miss Call द्वारा प्राप्त होती है, आपका Total Payable Amount हमारे Bank A/c में Transfer/Deposit होने की 10 मिनट की अवधि में आप द्वारा Order की गई पुस्तकों का Download Link आपको प्राप्त हो जाता है।
एक बार Download Link Activate हो जाने के बाद आप अपनी खरीदी गई पुस्तकों को अपने My Account Page से भी Download कर सकते हैं, जहां Download Link Activate होने के बाद आपको अपना My Account Page निम्न चित्रानुसार दिखाई देने लगता है:
इसके अलावा किसी Particular Order की Details प्राप्त करने के लिए आप इस My Account Page पर दिखाई देने वाले View Button को भी Click कर सकते हैं:
जहां आप अपने Order ID, Order Date व Current Status के साथ ही Order की गई पुस्तकों की Details तथा Total Payable Amount (Order Total) की भी Detailed जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जब आप Payment Option के माध्यम से अपनी खरीदी गई EBooks का Payment Bank में जाकर Cash Deposit करना चाहते हैं, तब आपको Total Payable Amount के साथ 50 रूपए Extra Pay करना होता है, जो कि Intercity Bank Transaction Charge होता है। इसलिए जहां तक सम्भव हो, कृपया Online Payment Option का ही चुनाव करें और अपने ATM Card या Internet Banking के माध्यम से ही Payment करें, ताकि आपको 50 रूपए Extra Pay न करना पड़े।
-
How to Pay using Instamojo
- ATM Card / Debit Card / Credit Card
- Internet Banking
- Cash Card
- Mobile Payments
- UPI
-
How to Pay using PayUMoney
- ATM Card / Debit Card / Credit Card
- Internet Banking
- Cash Card
- Mobile Payments
- UPI
-
How to Pay using CCAvenue
- ATM Card / Debit Card / Credit Card
- Internet Banking
- Cash Card
- Mobile Payments
- UPI
- Wallet (PayTM, FreeCharge, etc…)