How to Pay Online – PayUMoney

जब आप अपनी Order की गई पुस्‍तकों के Download Links प्राप्‍त करने के लिए Total Payable Amount का भुगतान PayUMoney के माध्‍यम से घर बैठे Online करना चाहते हैं, तब Checkout Page पर आपको PayUMoney (Online Payment) Option को Select करना होता है, जो कि निम्‍नानुसार दिखाई देता है:

PayUMoney Online Payment Mode

इस Option को Select करके जैसे ही आप “Place order” Button पर Click करते हैं, आपके सामने निम्‍न चित्रानुसार अगला Webpage Display होता है:

How to Pay Online - PayUMoney - Hindi

यदि आप PayUMoney पर पहले से Registered हैं, तो PayUMoney Account में Login करते हुए भी आप Payment कर सकते हैं, या फिर आप बिना Login किए हुए भी अपने Credit / Debit Card / ATM Card या Net Banking के माध्‍यम से Online Payment कर सकते हैं।

यदि आप अपने Card से Payment करने के लिए इस Webpage पर दिखाई देने वाले Credit/Debit Card Option को Click करते हैं, तो आपके सामने निम्‍न चित्रानुसार नया Webpage Display होता है, जहां आप अपने Card की Details, EMail Address Mobile Number Fill करके “PAY” Button पर Click करते हुए Payment कर सकते हैं:

How to Pay Online - PayUMoney - Hindi

जबकि यदि आप Net Banking के माध्‍यम से Payment करने के लिए इस Webpage पर दिखाई देने वाले Netbanking Option को Click करते हैं, तो आपके सामने निम्‍न चित्रानुसार नया Webpage Display होता है, जहां आप अपने Bankकी Details, EMail Address Mobile Number Fill करके “PAY” Button पर Click करते हुए Payment कर सकते हैं:

How to Pay Online - PayUMoney - Hindi

PAY” Button पर Click करके आगे का Process Follow करते हुए जैसे ही आपका Payment Successful होता है, आप फिर से BccFalna.com के My Account में पहुंच जाते हैं, जहां आपको आप द्वारा खरीदी गई पुस्‍तकों के Download Links, निम्‍न चित्रानुसार दिखाई देने लगते हैं:

How to Pay Online - PayUMoney - Hindi

Successful Payment करने के बाद आप अपनी पुस्‍तकों काे अपने My Account से भी Download कर सकते हैं अथवा आपको अपनी खरीदी गई पुस्‍तकों का Download Link आपके Email पर भी प्राप्‍त होता है। जबकि किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में आप हमें 097994-55505 पर Contact कर सकते हैं जहां यथा सम्‍भव तुरन्‍त आपकी समस्‍या का समाधान किया जाता है।

यदि किसी कारणवश आप PayUMoney का प्रयोग करते हुए Online Payment नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आप हमारे दूसर Online Payment Option Instamojo का प्रयोग करते हुए भी Online Payment कर सकते हैं, जबकि Payment करने से सम्‍बंधित किसी भी प्रकार की समस्‍या होने पर आप हमें Mobile No. 097994-55505 पर Call कर सकते हैं, जहां यथासम्‍भव तुरन्‍त आपकी समस्‍या का समाधान किया जाएगा।