How to Install WordPress Manually on Server in Hindi?

हालांकि WordPress को Manually Install करना भी कोई ज्यादा जटिल काम नहीं है, लेकिन जब आप WordPress को Manually Install करना चाहते हैं, तब आपको cPanel के माध्‍यम से एक नया Database भी Manually Create करना जरूरी होता है, क्योंकि बिना Database का नाम Specify किए हुए आप WordPress को Manually Install नहीं कर सकते।

WordPress को Manually Install करने के लिए सबसे पहले हमें WordPress Software को WordPress की Website से अपने Local Computer पर Download करना होता है और WordPress के Latest Version को Download करने के लिए हमें http://wordpress.org/download/ URL को Follow करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने WordPress की Website निम्न चित्रानुसार Display होती है:

How to Install WordPress Manually

इस Website पर दिखाई देने वाले “Download WordPress X.X.X” नाम के Button को Click करते ही WordPress Software का Latest Version एक .zip File के रूप में Download होने लगता है।

जब ये Software पूरी तरह से Download हो जाता है, उसके बाद हमें हमारे Hosting Provider द्वारा Provided cPanel में Login करके Web Root ( /public_html/www/ ) Folder के File Manager को Open करना होता है, जो कुछ निम्नानुसार दिखाई देता है:

How to Install WordPress Manually

जहां “Upload” Icon को Click करने पर हमें निम्नानुसार नया Webpage Show  होता है:

How to Install WordPress Manually

यहां “Choose File” Button को Click करके Display होने वाले Dialog Box में हम Downloaded WordPress Software की .zip File को Select करते हैं। परिणामस्वरूप हमारा WordPress Software Upload होने के बाद हमारे Web Server के /public_html/www/ Folder में कुछ निम्नानुसार तरीके से दिखाई देता है:

How to Install WordPress Manually

इस .zip File को Select करके उपरोक्त चित्रानुसार दिखाई देने वाले “Extract” Icon को Click करते ही निम्नानुसार “Extract” Dialog Box Display होता है, जहां हमें उस Path को Specify करना होता है, जहां हम हमारी .zip File को Extract करना चाहते हैं:

How to Install WordPress Manually

चूंकि हम “/public_html” Folder में ही अपनी .zip File को Extract करना चाहते हैं, इसलिए बिना किसी तरह का Path Change किए हुए हमें “Extract File(s)” Button को Click करना होता है।

परिणामस्वरूप Selected .zip File Extract हो जाती है और सभी Extracted Files का एक Folder हमें कुछ निम्न चित्रानुसार तरीके से दिखाई देने लगता है:

How to Install WordPress Manually

हालांकि यदि हम चाहें तो WordPress को इस Sub-Folder में भी Install कर सकते हैं और एक Sub-Folder में Installed WordPress को भी ठीक उसी प्रकार से Access कर सकते हैं, जिस प्रकार से Top Level Domain पर Installed Website को करते हैं।

लेकिन क्योंकि हम WordPress को अपने मुख्‍य Framework की तरह Use करना चाहते हैं, इसलिए इस wordpress Folder की सभी Files को Move करके हमें “/public_html” Folder में लाना होता है और ये काम करने के लिए हमें निम्न चित्रानुसार “wordpress” Folder में पहुंचकर सबसे पहले “Select All” Option को Click करके Folder की सभी Files को Select करना होता है:

How to Install WordPress Manually

और फिर निम्न चित्रानुसार “Move File” Icon को Click करना होता है:

How to Install WordPress Manually

इस Option को Click करते ही हमारे सामने निम्नानुसार जो Dialog Box Display होता है, उसमें दिखाई देने वाले “/public_html/wordpress” Path को Change करके “/public_html” करना होता है। क्योंकि हम इस Folder की सभी Files को यहीं Move करना चाहते हैं।

इस Path को Modify करके जैसे ही हम “Move File(s)” Button पर Click करते हैं, सभी Selected Files “/public_html” Folder में Move हो जाती हैं। परिणामस्वरूप अब हम हमारे WordPress Platform को अपने Top Level Domain के लिए Install कर सकते हैं।

लेकिन अभी भी Installation करने से पहले एक काम करना बाकी है और वो काम है, एक नया Database Create करने का क्योंकि जब तक हम एक नया Database Create नहीं करते, तब तक हम हमारे WordPress Framework को अपनी Website के Platform के रूप में Install नहीं कर सकते और नया Database Create करने के विद्गाय में Detailed चर्चा हम पिछले Chapter में “Database Management with cPanel” Section के अन्तर्गत कर चुके हैं, जिसमें हमने bccfalna_newdb नाम का नया Database Create किया था और इस Chapter के इस Section में हम यही मान रहे हैं कि हमें हमारे WordPress Framework के Installation लिए इसी Database को Use करना है।

चूंकि अब हमारे पास WordPress Software है, जो कि हमारे Top Level Domain के Root Folder यानी “/public_html” में Extracted है और bccfalna_newdb नाम का Manually Created Database भी है, इसलिए अब यदि हम अपने Top Level Domain यानी http://www.TopLevelDomain.Ext को Web Browser के Addressbar में लिखकर Enter करें, तो हमारे सामने WordPress का निम्नानुसार Installation Message Show होता है:

How to Install WordPress Manually

इस Installation Screen पर हमें “Create a Configuration File” नाम के Button को Click करना होता है, जो कि WordPress Installation Folder में wp-config.php नाम की एक Configuration File Create करता है, जिसकी जरूरत WordPress को Web Browser द्वारा आने वाली Request को Fulfill करने के लिए होती है। परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्नानुसार अगला Installation Screen Show हो जाता है:

How to Install WordPress Manually

इस Message के अन्त में दिखाई देने वाले “Let’s go!” Button को Click करते ही हमारे WordPress के Installation के लिए निम्नानुसार अगली Screen Show होती है, जिसमें हमें Appropriate Information को Fill करना होता है:

How to Install WordPress Manually

जैसे ही इस Screen पर दिखाई देने वाले Form की विभिन्न Information को Fill करके “Submit” Button पर Click किया जाता है, हमारे सामने निम्नानुसार अगला Screen Show होता है, जो इस बात की Information देता है, कि WordPress अपने Installation के लिए पूरी तरह से तैयार है:

How to Install WordPress Manually

और जैसे ही हम इस Screen पर दिखाई देने वाले “Run the install” Button पर Click करते हैं, हमारे सामने निम्नानुसार अगला WordPress Form Display होता है, जिसमें हमें हमारे Newly Create होने वाली Website की Basic Information को Specify करके “Install WordPress” Button पर Click करना होता है:

How to Install WordPress Manually

जैसे ही हम “Install WordPress” Button पर Click करते हैं, हमारे Top Level Domain के लिए WordPress Framework Install हो जाता है और इस बात की Information हमें निम्न चित्रानुसार एक Success Information के रूप में प्राप्त होती है:

How to Install WordPress Manually

यहां “Log In” Button पर Click करके हम हमारे WordPress Framework के Login Page पर पहुंच जाते हैं, जहां हमें निम्नानुसार अपने उस Login Information को Specify करना होता है, जिसे WordPress Installation के पिछले Form में हमने Specify किया था:

How to Install WordPress Manually

जैसे ही अपने Newly Installed WordPress System के Credentials को उपरोक्त Form में Specify करके “Log In” Button पर Click किया जाता है, निम्न चित्रानुसार हम WordPress के Dashboard पर पहुंच जाते हैं, जहां से हम हमारी Website के Frontend के Content व Look and Feel को बडी ही आसानी से Control कर सकते हैं:

How to Install WordPress Manually

Dashboard तक पहुंच जाने का मतलब यही है कि आपका WordPress Installation पूरी तरह से सही है और अब आप अपनी Website के Look and Feel यानी Theme का Selection कर सकते हैं तथा अपनी Website के लिए Page व Post के रूप में Content Create कर सकते हैं, जिसे देखने के लिए आपका Visitor अपने Web Browser के Address Bar में आपके Top Level Domain को Use कर सकता है।

How WordPress Works Behind the Scene?
WordPress Dashboard. Each and every detail in simple words.

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS