How to Buy from BccFalna.com?

इस Website पर उपलब्‍ध Saleable Hindi EBooks को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको  Register करके Login करना होता है। जब तक आप Login नहीं करते, तब तक आप Order Place नहीं कर सकते। इसलिए सबसे पहले Register करके Login कीजिए।

Login करने के बाद आपको Home Page पर जाकर उन EBooks को अपने Shopping Cart में Add करना होता है, जिन्‍हें आप खरीदना चाहते हैं। वांछित पुस्‍तकों को अपने Shopping Cart में Add करने के लिए Home Page पर दिखाई देने वाली EBooks की Image के नीचे स्थित “Add to cart” Button को Click करना होता है, जिसके परिणामस्‍वरूप आपकी वांछित पुस्‍तकें आपके Shopping Cart में Add हो जाती है, जिसे आप निम्‍न चित्रानुसार अपने My Shopping Cart Widget में देख सकते हैं।

How to Buy from BccFalna.com

सभी वांछित पुस्‍तकें अपने Shopping Cart में Add करने के बाद अपना Order Place करने हेतु आपको अपने My Shopping Cart Widget में दिखाई देने वाले Checkout Button को Click करना होता है। परिणामस्‍वरूप निम्‍नानुसार Checkout Page Display होता है:

Online Payment using CCAvenue

यदि आप एक से अधिक EBooks खरीदते हैं, तो Extra Discount प्राप्‍त करने के लिए Coupon Code Page पर दिए गए Appropriate Coupon Code को इसी Checkout Page के Top पर दिखाई देने वाले “Have a coupon? Click here to enter your code?” Hyperlink पर Click करके Apply कर सकते हैं और Extra Discount प्राप्‍त कर सकते हैं।

अन्‍त में इस Checkout Page पर आपको अपनी Billing Details को Specify करना होता है, साथ ही अपना Payment Mode यानी वह तरीका Select करना होता है, जिसका प्रयोग करते हुए आप अपनी वांछित पुस्‍तकों का Payment करना चाहते हैं।

यदि आप इन पुस्‍तकों को खरीदने के लिए Total Payable Amount का भुगतान अपने Debit Card, ATM Card, Credit Card, Cash Card अथवा Net Banking द्वारा घर बैठे करना चाहते हैं, तो आपको Online Payment Option Select करना होता है। Online Payment के रूप में आप Instamojo या PayUMoney में से किसी को भी Select कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश आप इन में से जिस Option का प्रयोग करते हुए Payment करने की कोशिश करते हैं, उससे Successful Payment न हो पाए, तो Checkout Page पर स्थित किसी दूसरे Online Payment Option को Select करते हुए फिर से Pay करने की कोशिश कर सकते हैं।

जबकि यदि आप किसी कारणवश किसी भी Online Payment Option का प्रयोग करते हुए Payment करने में सक्षम न हों, तो उस स्थिति में आप Manual Payment Option को Select कर सकते हैं तथा अपने Total Payable Amount का Payment किसी भी Manual Payment (UPI, *99# USSD, PayTM/FreeCharge Wallet, etc…) Mode द्वारा भी कर सकते हैं।

अपना वांछित तरीका Specify करने के बाद अन्‍त में आपको “Place order” Button पर Click करना होता है और Payment Complete करने हेतु आगे का Procedure Follow करना होता है। जैसे ही आपके Total Payable Amount का Successful Payment Complete होता है, आप सीधा Download Page पर पहुंचते हैं, जहां से आप अपनी खरीदी गई पुस्‍तकों को Download कर सकते हैं। साथ ही आपको ये Download Links आपके EMail पर भी Send कर दिए जाते हैं व आप इन्‍हें इस Website के My Account Menu Option से भी Download कर सकते हैं।

जबकि Payment करने अथवा EBooks खरीदने से सम्‍बंधित किसी भी प्रकार की समस्‍या होने पर आप हमें 097994-55505 पर Call कर सकते हैं, जहां यथा सम्‍भव तुरन्‍त आपकी समस्‍या का समाधान कर दिया जााता है।