Data Structure in Hindi: ये पुस्तक मूल रूप से उन लोगों के लिये उपयोगी है, जो Programming Algorithms व Data Structure को गहराई से समझना चाहते हैं, ताकि वे High Performance Software Develop कर सकें। Data Structure व Algorithms किसी भी Programming Language के Root में होते हैं, क्योंकि इन्हीं के आधार पर Application Programs के Data Handle होते हैं और हमें जब भी कोई Program Develop करना होता है, तो सबसे पहले हम उस Program का Algorithm की Develop करते हैं।
वास्तव में Data Structure व Algorithms का किसी भी समस्या को Solve करने के Abstract तरीके होते हैं। ये किसी भी Programming Language पर निर्भर नहीं होते और इन्हें किसी भी Programming Language में Implement किया जा सकता है।
सामान्यत: हर Degree Level Course में ये एक Subject के रूप में जरूर होता है। इसलिये यदि आप कोई Degree Level Course कर रहे हैं और आपके Syllabus में Data Structure and Algorithms Subject के रूप में है, तो ये पुस्तक आपके लिये काफी उपयोगी साबित होगी।
ये पुस्तक उन लोगों के लिये भी काफी उपयोगी है जो विभिन्न प्रकार के Data Structures को Deeply समझना चाहते हैं व किसी समस्या की Complexity को Calculate करके उसे ज्यादा आसान तरीके से Solve करना चाहते हैं। यानी Computer Field के Engineering Level के लोगों के लिये ये पुस्तक काफी उपयोगी है।
जो लोग Database Software Develop करते हैं अथवा जो लोग ये जानना चाहते हैं कि Computer या कोई अन्य Electronic Devices किस प्रकार से विभिन्न प्रकार के Data को Store व Manipulate करता है व Data Internally किस प्रकार से Store व Accessible होता है, उन लोगों के लिये भी ये पुस्तक उपयोगी है।
इस पुस्तक में हमने विभिन्न प्रकार के Data Structures जैसे कि Arrays, Linked Lists, Stacks, Queues, Trees, Graphs आदि के बारे में “C” Programming Language को उपयोग में लेते हुए Implement किया है और ये दर्शाने की कोशिश की है कि किस प्रकार से विभिन्न प्रकार की Programming जरूरतों को पूरा करने के लिये व विभिन्न प्रकार की Programming Related Problems को Solve करन के लिए विभिन्न प्रकार के Data Structures को उपयोग में लिया जा सकता है।
हालांकि ये पुस्तक कुछ हद तक Engineering Level के लोगों के लिये व Degree Level Courses करने वाले Students के लिये ज्यादा उपयोगी है, लेकिन Professional Developers भी इस पुस्तक को पढकर अपनी Programming Capabilities को Improve कर सकते हैं और Programming के Internals व Computer की Internal Working को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं , जो कि उन्हें ज्यादा बेहतर Development करने में मदद करता है।
इस पुस्तक से आपको काफी कुछ ऐसा जानने को मिलेगा, जिसके बारे में सामान्यत: आपने कभी नहीं जाना होगा। क्योंकि ये पुस्तक Data के Computer में Internally Store व Handle होने के बारे में विस्तार से बताती है।
विभिन्न प्रकार के Data Structures व Algorithms के विषय में आसानी से समझने के लिये हमने “Data Structures and Algorithms in Hindi” पुस्तक तैयार की है, जो आपको Step by Step विभिन्न प्रकार के Data Structures व Algorithms के बारे में जानकारी देती है व आपके Programming Knowledge को Computer के Internal Level तक Improve करती है।
इस पुस्तक को PDF EBook के रूप में खरीदने से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु आप Mobile Number: 097994-55505 पर Call कर सकते हैं, जहां मैं स्वयं आपके पुस्तक खरीदने से सम्बंधित किसी भी तरह के सवाल का जवाब देता हूं अथवा किसी भी तरह के Confusion को Solve करता हूं।
यदि आप चाहें तो पुस्तक खरीदने से पहले आप इसके कुछ SAMPLE CHAPTERS को DEMO EBOOK के रुप मे Download करके भी पढ सकते हैं, ताकि आप ये जान सकें कि पुस्तक कितनी सरल भाषा में लिखी गई है और कितनी आसानी से आप विभिन्न प्रकार के Data Structures व Algorithms को समझते हुए Data को Store व Manage करने की Computer की Internal Working को समझ सकते हैं।
ये पुस्तक PDF EBook के रूप में है, इसलिए आप इस पुस्तक को न केवल अपने Computer पर पढ सकते हैं, बल्कि आप इस पुस्तक को किसी भी ADOBE Reader Supported Mobile Phone, Tablet PC, Netbook, Laptop पर भी पढ सकते हैं और इसमें दिये गए Programs व Examples को तुरन्त Copy करके अपने Computer पर Run कर सकते हैं व विभिन्न Data Structures व Algorithms से संबंधित Programs का Effect देख सकते हैं।
ये पुस्तक न केवल आपकी Programming Capabilities को Increase करता है। बल्कि साथ ही कुछ लगभग सभी Universities में इस विषय को एक Subject के रूप में भी पढाया जाता है। इसलिये विभिन्न Universities के Syllabus के हिसाब से भी ये पुस्तक काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
इस पुस्तक की सबसे बडी विशेषता ये है कि ये पुस्तक आसानी से समझने योग्य हिन्दी भाषा में लिखी गई है और हिन्दी भाषा के क्लिष्ट शब्दों का प्रयोग करने के स्थान पर इसमें English भाषा के शब्दों का प्रयोग ज्यादा किया गया है क्योंकि Computer Programming में English भाषा के शब्द, हिन्दी भाषा के शब्दों की तुलना में ज्यादा आसानी से समझ में आ जाते हैं।
इतना ही नहीं, यदि किसी कारणवश आपकी ये Softcopy EBook आपके खरीदने की तारीख से अगले 6 महीनों की अवधि में पूरी तरह से Damage, Destroy या Miss हो जाऐ, तो आप अगले 6 महीनों तक की अवधि में इसे दोबारा फिर से पूरी तरह से Free Download कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी ये Softcopy EBook आपके खरीदने की तारीख से 6 महीनों के बाद Damage, Destroy या Miss हो जाती है, तो उस Situation में भी Download Link फिर से प्राप्त करने के लिए आपको केवल 100/- रूपए ही भुगतान करना होगा।
और जैसाकि हम सभी जानते हैं कि हर पुस्तक में समय-समय पर नए Content Add होते रहते हैं और Outdated Content Remove होते रहते हैं, जिससे पुस्तकों का नया Version आता रहता है। यदि आप इस पुस्तक को PDF Format EBook के रूप में खरीदते हैं, तो इस पुस्तक के भविष्य में आने वाले सभी Updated Versions प्राप्त करने के लिए आपको केवल 100/- रूपए का ही Repayment करना होगा।
बस हमें Call / Whatsapp / EMail कीजिए, अपने Order Number या Email Address की जानकारी दीजिए, हमारे द्वारा दिए गए Payment Link से या हमारे Mobile No. 9799455505 पर BHIM App या UPI से केवल INR 100/- का Repayment कीजिए और इस पुस्तक का Download Link फिर से प्राप्त कर लीजिए। (Data Structure in Hindi)