Website Registration

यदि आप BccFalna.com पर Website Registration नहीं करते, तो उस स्थिति में आप BccFalna.com पर Login नहीं कर सकते और बिना Login किए हुए:

  • आप Newly Launch होने वाली किसी भी EBook को Download नहीं कर सकते।
  • आप BccFalna.com के Members Only Contents यानी Hidden Pages नहीं देख सकते।
  • आपके सामने बार-बार Popup होने वाले Registration Dialog Box से छुटकारा नहीं पा सकते।

इसलिए Website Registration करने हेतु आपको My Account[NewWindow] Menu Option पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्‍वरूप आपके सामने निम्‍नानुसार Website Registration Form Display होता है:

Website Registration

इस Form पर अपना Username, Email AddressPassword Specify करके Register Button पर Click करना होता है। जबकि यदि आप BccFalna.com से आने वाले Special UpdatesNewsletters प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो “Sign up to our newsletter.” Checkbox को भी Checked रखना होता है।

जबकि यदि आप पहले से Registered हों, तो इसी Form पर दिखाई देने वाले “Login” Form पर अपना Username/EMail Address व Password Specify करते हुए Login करना होता है। जबकि यदि आप अपना Login Password भूल गए हैं, तो आप इसी Page पर दिखाई देने वाले “Lost your password?” Hyperlink पर Click करके निम्‍नानुसार Display होने वाले नए Webpage में अपना Username/EMail Address Specify करते हुए अपना Password Reset कर सकते हैं:

Password Reset on BccFalna.com

जैसे ही आप Register Button पर Click करते हैं, आपका Account Create हो जाता है, साथ ही आप Login भी हो जाते हैं और आपके सामने निम्‍नानुसार Page Display हो जाता है:

Website Login

एक बार Login हो जाने के बाद अब आप BccFalna.com पर उपलब्‍ध विभिन्‍न पुस्‍तकों के न केवल DEMO Download कर सकते हैं, बल्कि उपरोक्‍त चित्र में दर्शाए अनुसार अपना Password Reset कर सकते हैं तथा यदि आप चाहें तो अपनी Billing Details भी Specify कर सकते हैं। ताकि जब भी कभी आप BccFalna.com से किसी पुस्‍तक को खरीदें, तो पुस्‍तकों का Order करते समय आपको अपनी Billing Details Fill न करनी पडें।

BccFalna.com पर अपना Account Create करना आपके लिए इसलिए भी जरूरी है, क्‍योंकि जब भी कभी आप BccFalna.com से कोई पुस्‍तक खरीदते हैं, तो उन पुस्‍तकों का Download Link आपको Send किए जाने वाले EMail के अलावा इस Page पर भी दिखाई देता है। साथ ही एक Registered Users के रूप में आपको जो भी Extra सुविधाऐं प्राप्‍त होती हैं, उन्‍हें आप इसी Page द्वारा Access कर सकते हैं।