Array Example in C Programming Language: अब हम एक सामान्य से प्रोग्राम द्वारा Array का प्रयोग करना सीखते हैं। हम एक ऐसा प्रोग्राम बनाते हैं, जिसमें 1 से 10 तक की संख्या को एक Array में Store करना है और Array से उसी मान को प्राप्त करके पुन: Screen पर Print करना है।
प्रोग्राम विश्लेषण: हम जानते हैं कि Array में सभी मान Index Number के आधार पर विभिन्न Locations पर Store होते हैं, यानी यदि हम int num[10]; करते हैं तो ये Statement प्रोग्राम में निम्नानुसार 10 मान विभिन्न Locations पर Store करेगा:
num[0] num[1] num[2] num[3] num[4] num[5] num[6] num[7] num[8] num[9]
हम देखते हैं कि ये Index Number क्रम से एक एक बढ रहे हैं। यदि हम एक Loop i चला कर इन Index Numbers को क्रम से बदलते रहें यानी num[i] कर दें और Index Number के बदलते ही उसमें मान Input कर दें, यानी जब i का मान 0 हो, तब num[0] Location प्राप्त होगी, जहां हम मान Input कर दें। दूसरे Iteration में i का मान 1 हो जाए यानी num[1] हो तब हम दूसरा मान Input करें। इस प्रकार Loop को दस बार चला कर हम दस मान Input करें तो Array के सभी Locations पर मान को Input किया जा सकता है। इसी तरह वापस Loop चला कर इन्ही Locations से पुन: मानों को प्राप्त भी किया जा सकता है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook C Programming Language in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
C Programming Language in Hindi | Page: 477 + 265 | Format: PDF