Compound Data Type in PHP: PHP में Supported Data Types का ये दूसरा Group, Compound या Collection Values Data Types कहलाता है। इनके द्वारा Arrays व Objects को Represent किया जाता है। Compound Data Type वास्तव में Basic Data Types का Collection ही होता है।
Array Data Type
Array एक ऐसा Data Type होता है, जो एक ही प्रकार के Scalar या Compound Type के मानों के Collection को Represent करता है। यानी जब हमें एक ही प्रकार के बहुत सारे मानों को Access व Manipulate करना होता है, तब Array Create करते हैं।
Object Data Type
जब हम PHP को Object Oriented तरीके से Programs Develop करने के लिए Use करते हैं, तब PHP हमें Object Create करने की सुविधा देता है। Object एक ऐसा Entity होता है जो एक Unit के रूप में किसी Real World Object को Programming Code के रूप में उसी तरह से Describe करने की सुविधा देता है, जिस तरह से वह Object Real World में Describe होता है।
इन दोनों Compound Types के अलावा PHP कुछ Special Types को भी Support करता है, जो कि PHP Programming में काफी महत्वपूर्ण Role Play करते हैं। इन Special Types के बारे में हम अगले Article में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF