What is URL – The Uniform Resource Locator

Explain What a URL is: एक Web URL कई चीजों से मिलकर बना होता है और URL का हर हिस्‍सा Web Browser को किसी Web Page को Internet पर Find करने में मदद करता है। URL की संरचना को समझना काफी आसान है और हम इसे एक सामान्‍य से उदाहरण द्वारा समझ सकते हैं। एक सामान्‍य सा URL निम्नानुसार हो सकता है:

https://www.bccfalna.com/index.html

हम देख सकते हैं कि इस URL के तीन हिस्‍से हैं, जिनका नाम Scheme, Host Address Filepath है। चलिए, हम इन तीनों हिस्‍सों को थोडा गहराई से समझने की कोशिश करते हैं।

The Scheme

हम जिस URL को Link करना चाहते हैं, Scheme उस URL को प्रकार को Identify करता है और ये तय करता है कि हमारा Link होने वाला Resource किस तरह से प्राप्‍त किया जा सकेगा। उदाहरण के लिए ज्‍यादातर Web Pages हमारे Web Browser तक जानकारियों यानी Web Pages को पहुंचाने के लिए HTTP (Hypertext Transfer Protocol) प्रयोग करते हैं, इसीलिए ज्‍यादातर Web Address की शुरूआत http:// से होती है।

URL Scheme - XHTML in Hindi

लेकिन Information व Resources को एक जगह से दूसरी जगह Transfer करने के लिए जरूरत व सुरक्षा के आधार पर कई और प्रकार के तरीके भी उपयोग में लिए जाते हैं। कुछ Common रूप से उपयोग में लिए जाने वाले तरीके अग्रानुसार हैं:

http://

इस Scheme का नाम Hypertext Transfer Protocol है। इस Scheme का प्रयोग Resources प्राप्‍त करने के लिए Web Servers को Web Browser से Request भेजने व Web Servers से Resources को Web Browser पर प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है।

https://

इस Scheme का नाम Secure Hypertext Transfer Protocol है। इस Scheme का प्रयोग Security को ध्‍यान में रखते हुए Sensitive Data को Web Servers व Web Browsers के बीच Encrypted Form में भेजने व प्राप्‍त करने के लिए किया जाता है।

ftp://

इस Scheme का नाम File Transfer Protocol है। इस Scheme का प्रयोग Web पर Files को Transfer करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग सामान्‍यतया Web से Files को Download करने अथवा Web पर Files को Upload करने के लिए किया जाता है।

file://

जब हमारी File Local की Hard Computer पर अथवा Shared Directory में होती है, तब किसी File को Access करने के लिए इस Scheme का प्रयोग किया जाता है।

The Host Address

Host Address उस Server Computer का Domain Name अथवा IP Address होता है, जिस पर हमारी वांछित Web Site स्थित होती है। उदाहरण के लिए 122.33.232.11 जो कि एक IP Address है अथवा www.google.co.in जो कि एक Domain Name है। हालांकि www इस Domain Name का हिस्‍सा नहीं होता है, लेकिन फिर भी इसे उपयोग में लिया जाता है। हम किसी Site को बिना इसका प्रयोग किए हुए भी Use कर सकते हैं। इसका Protocol से कोई सम्‍बंध नहीं होता है।

The Filepath

Filepath की शुरूआत हमेंशा एक Forward Slash से होती है और ये एक या एक से अधिक Directories को Represent कर सकता है। ध्‍यान रखें कि Directory Web Server पर स्थित एक और Sub-Folder का नाम होता है, जिन्‍हें Forward Slash द्वारा अलग किया जाता है और Filepath का अन्‍त हमेंशा एक File Name से होता है। इस प्रक्रिया को हम निम्‍न URL द्वारा समझ सकते हैं, जहां हमारे Filepath में Overview.htm हमारी File का नाम है:

/books/newReleases/BeginningWebDevelopment/Overview.htm

यदि हम File का नाम Specify नहीं करते हैं, तो या तो Web Server Default File को Web Browser में भेजता है, जिसका नाम सामान्‍यतया index.xxx, home.xxx या default.xxx होता है, जहां xxx File का Extension है अथवा Folder में स्थित सभी Files को Display कर देता है। (Explain What a URL is)

Directory Structure of a Website
Absolute and Relative URL in HTML with a simple example.

HTML5 with CSS3 in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook HTML5 with CSS3 in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

HTML5 with CSS3 in Hindi | Page: 481 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS