final Keyword in Java

final Keyword in Java: कई बार हमें ऐसे मानों की जरूरत होती है, जो पूरे Program में केवल एक ही बार Initialized किया जाते हैं और पूरे Program में ये मान Constant रहते हैं। जब हमें इस प्रकार के Instance Variable Declare करने होते हैं, तब हम इस प्रकार के Variables को final Keyword के साथ Declare करते हैं। इस तरह के Variables को Declare करते ही इन्हें Initialize करना होता है। जैसे:

        final String NAME = “Gopal”;

        final int ROLLNUMBER = 12121212;

        final double DIMENSION = 1.0;

जिन Variables का मान final Keyword के साथ Declare किया गया होता है, उन Variables के मानों को हम पूरे Program में कहीं भी Change नहीं कर सकते हैं। यदि हम इन्हें Change करने की कोशिश करते हैं, तो जावा का Compiler हमें Error देता है और Program Compile नहीं होता है।

सामान्‍यतया जिन Variables को हमें final Declare करना होता है, उन्हें Capital Letters के प्रयोग द्वारा Declare किया जाता है। हालांकि हम इसे Small Letters का प्रयोग करके भी Declare कर सकते हैं।

हम Variables की तरह Methods को भी final Declare कर सकते हैं, लेकिन इसके बारे में हम आगे समझेंगे।

Java Programming Language in Hindiये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook Java in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

Java Programming Language in Hindi | Page: 682 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS