Floating Point Number- किसी भी दसमलव वाली Positive या Negative Numerical संख्या को Floating Point Number कहा जाता है। Floating Point Numbers को Float, Double या Real Number भी कहते हैं। PHP में हम Floating Point Values को दसमलव वाली संख्या के रूप में अथवा घातांक के रूप में Specify कर सकते हैं। Floating Point Numbers को हम निम्न रूपों में Specify कर सकते हैं:
100.5 1.5e2 8E-12
Floating Point Numbers की Size पूरी तरह से Platform Dependent होती है। साथ ही जब हम किसी Floating Point Value को साधारण दसमलव वाली संख्या से घातांक संख्या में अथवा घातांक संख्या से दसमलव वाली संख्या में Convert करते हैं, तो प्राप्त होने वाली संख्या के Data का हमेंशा Loss होता है।
उदाहरण के लिए मानलो कि 45.0 को घातांक रूप में बदलने पर मान 4.5E+1 Format में Represent होता है। लेकिन इसी घातांक मान को यदि हम दसमलव वाली संख्या में Change करें, तो यही संख्या हमें 44.99999999 Format में प्राप्त होता है। ऐसा लगभग सभी Programming Language में होता है, इसलिए Floating Point Values को एक रूप से दूसरे रूप में Convert करने पर प्राप्त होने वाले मान पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता कि वह वही Value होगी, जैसी हम सोंच रहे हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF