How to Edit Header in WordPress

How to Edit Header in WordPress – हमारे Current WordPress Theme के Header में दिखाई देने वाली Header Image को भी WordPress Customize करने की सुविधा देता है। यानी हम हमारी इच्छानुसार किसी अन्‍य Image को भी अपने WordPress Theme में Header के रूप में Use कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए हमें Appearance Panel के Header Menu Option को Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे सामने निम्न चित्रानुसार Header Customization Page Display होता है:

How to Edit Header in WordPress - Hindi

इस Page पर हम “Choose File” Button का प्रयोग करके अपनी इच्छानुसार किसी अन्‍य Image को अपने WordPress Website के Header के रूप में Upload कर सकते हैं। जबकि निम्न चित्रानुसार हम Default Images Section में दिखाई देने वाले Images में से किसी अन्‍य Image को Use कर सकते हैं।

How to Edit Header in WordPress - Hindi

इसी तरह से यदि हम हमारी Website के साथ किसी Image को Use करना न चाहें, तो “Remove Image” Section में “Remove Header Image” Button पर Click करके अपनी Website के साथ Associated Image को Remove भी कर सकते हैं। परिणामस्वरूप Header Image Remove होने के बाद हमारी Website कुछ निम्नानुसार दिखाई देने लगती है:

How to Edit Header in WordPress - Hindi

जबकि “Restore Original Header Image” Button पर Click करके हम Theme के साथ Associated Default Image को फिर से Reset कर सकते हैं।

इसी तरह से “Show header text with your image.” Checkbox को Uncheck करके हम हमारी Website के Header Image के साथ दिखाई देने वाले Website के नाम व Slogan को Remove कर सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमें हमारी Website कुछ निम्नानुसार दिखाई देने लगती है, जहां Header Image पर Website का नाम व Slogan दिखाई नहीं देते:

How to Edit Header in WordPress - Hindi
How to Add Menu in WordPress
WordPress WYSIWYG Editor

WordPress in Hindi - BccFalna.comये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्‍ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। 

WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF

BUY NOW GET DEMO REVIEWS