How to Use cPanel for Website: जब एक बार आपका Domain Name Propagate हो जाता है, उसके बाद आप अपने Hosting Account के cPanel में Login कर सकते हैं। आपके Hosting Plan के Registration के साथ ही आपको जो Email प्राप्त होता है, उसमें आपके cPanel का URL व उसमें Login करने से सम्बंधित Credential Information कुछ निम्नानुसार होती है:
जब तक हमारा Newly Purchased Domain Name Propagate नहीं होता, तब तक के लिए अच्छे Hosting Providers एक Temporary URL Provide करते हैं, जिसका प्रयोग करके हम Domain Propagation के दौरान अपनी Website के Content व Resources जैसे कि Media Files, Images, Videos आदि को Upload व Setup कर सकते हैं ताकि जैसे ही हमारा Domain Propagate हो, तुरन्त हमारी Website Running हो जाए। लेकिन सस्ती Quality के Reseller Hosting Providers, Security के नाम पर उपरोक्तानुसार Temporary URL Provide नहीं करते, जिसकी वजह से जब तक हमारा Newly Purchased Domain पूरी तरह से Propagate नहीं होता, तब तक हम हमारी Website को Setup व Configure भी नहीं कर सकते, जिसमें लगभग 24 से 48 घण्टों का समय लगता है।
Temporary व Permanent दोनों ही cPanel URLs द्वारा हम समान Hosting Account में ही पहुंचते हैं, लेकिन Permanent cPanel Account हमारे Domain Propagation के बाद ही Activate होता है। दोनों ही तरीकों से जब हम अपने cPanel Account में Login करना चाहते हैं, तब हमारे सामने निम्न चित्रानुसार Webpage Display होता है:
अपना Username व Password Specify करने के बाद जब “Log in” Button पर Click किया जाता है, तो हमारे सामने हमारा cPanel निम्न चित्रानुसार Show होता है:
जैसाकि इस चित्र द्वारा हम समझ सकते हैं कि cPanel अपनी Website के साथ विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें बहुत सारे Features Provide करता है। सभी प्रकार की जरूरतों व उन जरूरतों को पूरा करने से सम्बंधित cPanel Features को Discuss करना इस पुस्तक में सम्भव नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण Features को Discuss किया जाना जरूरी है और पुस्तक के इस Section में हम उन्हीं Features के बारे में जानेंगे, जो कि अग्रानुसार हैं:
-
Stats Management
-
Preferences Management
-
Mail Management
-
Files Management
-
Logs Management
-
Security Management
-
Domain Management
-
Database Management
-
Softaculous Apps Management
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook WordPress in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
WordPress in Hindi | Page: 420 | Format: PDF