jQuery IDE Aptana Studio: ये एक ऐसा IDE है, जिसे Use करने पर आप अपना सारा Code एक ही स्थान पर लिख सकते हैं और उसे इसी Studio में उपलब्ध Internal Web Browser में Run करके उसका Output भी इसी Browser में देख सकते हैं। इस IDE को आप Aptana Studio की Website से Download कर सकते हैं और ये भी पूरी तरह से Free है। Install करके Open करने पर ये IDE कुछ निम्नानुसार दिखाई देता है:
इस IDE की विशेषता ये है कि इस IDE में ही एक Local Web Server व Internal Web Browser भी है। जिसकी वजह से हमें हमारे Program को Test या Debug करने के लिए Text Editor व Web Browser के बीच Switch नहीं करना पडता।
इस IDE को Use करने के लिए सबसे पहले हमें निम्न चित्रानुसार Option को Click करके एक नया Web Project Create करना होता है:
एक Dialog Box Display होता है, जहां हमें हमारे Project का नाम Specify करके Next Button पर नहीं बल्कि Finish Button पर Click करना होता है। ऐसा करते ही एक नया Project Create हो जाता है, जिसे हम IDE के Left Side में दिखाई देने वाले “Project Explorer” Tab में देख सकते हैं। फिर निम्न चित्रानुसार नई File Create करना होता है:
चित्र में दिखाए अनुसार “New => File” पर Click करते ही हमारे सामने एक Dialog Box आता है, जिसमें हमें हमारी File का नाम जैसे कि “index.html” Specify करके “Finish” Button पर Click करना होता है:
इस प्रकार से हमारे Project में एक नई File Add हो जाती है, जिसमें हम निम्नानुसार HTML, CSS या JavaScript Code लिख सकते हैं:
इस Web Page में HTML, CSS या JavaScript Codes लिखने के बाद उसका Output देखने के लिए हमें अगले चित्र में दिखाए अनुसार IDE के Standard Toolbar में दिए गए “Show Preview” Icon को Click करना होता है और हमें हमारे Page का Output निम्न चित्रानुसार दिखाई देने लगता है:
इस IDE के अलावा भी कई और IDEs हैं, जिनका प्रयोग Web Pages Create करने के लिए किया जा सकता है। उदाहरण के लिए आप NetBeans भी Use कर सकते हैं, जो कि मूल रूप से Java Development के लिए Oracle Company द्वारा Provide किया गया IDE है, लेकिन हम इसे Web Development के लिए भी Use कर सकते हैं और ये IDE भी काफी Powerful व Free Available हैं।
जबकि यदि आप Use करना चाहें तो Visual Studio का Express Edition Use कर सकते हैं जो कि पूरी तरह से Free है, जिसे आप Microsoft की Website से Download कर सकते हैं और ये काफी Advance भी है क्योंकि ये jQuery को Internally Support करता है, जिसके बारे में हम आगे आने वाले Post में जानेंगे।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook jQuery in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
jQuery in Hindi | Page:711 | Format: PDF