PHP Bitwise Operators: अभी तक हमने जितने भी Operators देखें हैं, वे सभी Operators मूल रूप से किसी भी Identifier के Byte Value पर काम करते हैं। लेकिन Bitwise Operators ऐसे Operators होते हैं, जो किसी Identifier की Memory Location पर Stored Binary Digits यानी Bits पर काम करते हैं।
PHP में सभी Bitwise Operators केवल 32-Bit Integers के साथ ही Perfect तरीके से काम करते हैं। यदि हम इनका प्रयोग किसी अन्य Data Type के साथ करते हैं, तो प्राप्त होने वाले Result को समझना व Control करना काफी मुश्किल हो जाता है।
PHP में मूल रूप से 6 Bitwise Operators हैं, जिनमें से चार ठीक उसी प्रकार से काम करते हैं, जिस प्रकार से Logical Operators करते हैं। अन्तर केवल इतना है कि ये Operators किसी Identifier के Bytes पर नहीं बल्कि Bits पर काम करते हैं।
सामान्यतः इन Operators को तब Use किया जाता है जब किसी PHP Application की Performance Improve करनी होती है व Memory की बचत करनी होती है। चूंकि वर्तमान समय में Memory को बहुत ज्यादा बडा Issue नहीं है। साथ ही वर्तमान समय में Computers की Speed भी काफी तेज हो चुकी है। इसलिए हम हमारी ज्यादातर Requirements को बिना इन Operators को Use किए हुए भी पूरी कर सकते हैं।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook PHP in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
PHP in Hindi | Page: 647 | Format: PDF