Programming Model and Language: .NET Framework की एक महत्वपूर्ण विशेषता ये भी है कि हम किसी भी .NET Supported Programming Language को Use करते हुए अपना Development करें, Compiling के दौरान सभी एक MSIL नाम की एक Intermediate Language में Convert हो जाते हैं।
इसलिए यदि हम हमारे Web Application में Master-Page में Language के रूप में C# Programming Language को Use कर रहे हों, तो जरूरी नहीं है कि हम हमारे Content-Pages में भी इसी Language को Use करते हुए Program Logics लिखें। बल्कि हम हमारे Content-Pages को VB.NET या किसी भी अन्य Supported Programming Language का प्रयोग करते हुए Develop कर सकते हैं।
जबकि इस प्रकार के Mixed Programming Language वाले Web Application को Compile व Run करने पर हमें किसी प्रकार की Error या Configuration Related Issues को Face नहीं करना पडता। क्योंकि सभी Languages Compiling के दौरान MSIL में ही Convert हो जाते हैं, जो कि CLR द्वारा Run की जाने वाली Language है।
इसी प्रकार से जरूरी नहीं है कि हमने यदि अपने Page को Separate Code-Behind File के साथ Create किया है, तो हम उसमें Inline Server-Side Scripting Code नहीं लिख सकते, बल्कि हम हमारे Webpage में कभी भी और कहीं पर भी <script runat=”server”> Element का प्रयोग करते हुए इसके बीच उस Server-Side Code को Enclosed कर सकते हैं, जिसे Runtime में Web Server द्वारा Compile करवाना चाहते हैं, जैसाकि पिछले Example Content-Page में किया है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Advance ASP.NET WebForms with C# in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Advance ASP.NET WebForms in Hindi | Page:707 | Format: PDF