What is MasterCard® SecureCode™, Verified By Visa™ (VbV) and PaySecure System

सामान्‍यत: जब आप Online Shopping करने के लिए जब पहली बार अपने ATM cum Debit Card, Credit Card, Cash Card का प्रयोग करते हैं और यदि आपके Card पर MasterCard, Visa या RuPay का Symbol होता है, तो उस स्थिति में आपको क्रमश: 3D SecureCode (MasterCard), Verified by Visa (VbV) या SecurePay (RuPay) के लिए Register करना जरूरी होता है, जो कि आपके Online Shopping के लिए Extra Security Provide करता है और जब तक आप इन Extra Security Services के लिए Register नहीं करते, तब तक आप अपने Card से Payment नहीं कर सकते।

जब आप पहली बार Online Shopping करते समय Online Payment करने के लिए अपने Master, Visa या RuPay Card का प्रयोग करते हैं, तब इनसे सम्‍बंधित 3D SecureCode, Verified by Visa या SecurePay Services पर Register करते समय आपको निम्‍न चित्रानुसार अपने Card की सारी Information देनी होती है:

PNB MasterCard 3DSecureCode

इस चित्र में हमने PNB (Punjab National Bank) द्वारा Provide किए जाने वाले MasterCard, Visa, RuPay Card के लिए 3D SecureCode, Verified by Visa, PaySecure Code Create करने के लिए Card की Information को Specify किया है। ठीक इसी तरह से यदि हमारे पास Axis Bank द्वारा Provided MasterCard, Visa या RuPay Card हो, तो उसके लिए 3D SecureCode, Verified by Visa या PaySecure Code Create करने के लिए हमें Axis Bank की Website द्वारा Provided Webpage को Use करते हुए निम्‍न चित्रानुसार अपने Card की Information को Specify करना होता है:

Axis Bank SecureCode

यानी जो भी Bank आपको ATM, Debit, Credit, Cash Card देता है, हर उस Bank की अपनी एक Website होती है और आपको दिए जाने वाले Card पर एक Symbol होता है, जो कि MasterCard, Visa, RuPay, Maestro, Discover, AmericanExpress आदि में से कोई भी हो सकता है।

जहां MasterCardVisa Card को हम International Shopping करने के लिए Use कर सकते हैं, जबकि Maestro जैसे Symbol वाले Card द्वारा हम केवल National Level पर ही Online Shopping कर सकते हैं। इसीलिए MasterCardVisa Card के लिए Extra Security Feature को Develop किया गया है, ताकि International Payment करते समय आपके साथ किसी भी प्रकार का Fraud होने की सम्‍भावना न रहे।

जब आप पहली बार Online Shopping कर रहे होते हैं, तब तो 3D SecureCode, Verified by Visa, PaySecure Service पर Registration करने के लिए आपको अपने Card Issue करने वाले Bank की Website पर नहीं जाना होता, बल्कि आप उसी Merchant की Site से इन Security Services पर Registration कर लेते हैं और इस Registration के दौरान आप अपने Card के लिए एक Unique Password भी Set कर देते हैं जिसे MasterCard के लिए 3D SecureCode, Visa Card के लिए Verified by Visa (VbV)RuPay के लिए PaySecure के नाम से जाना जाता है।

लेकिन जब आप अगली बार अपने इसी Card का प्रयोग करते हुए फिर से Online Shopping करना चाहते हैं, तब आपको 3D SecureCode, Verified by Visa, PaySecure Services के लिए फिर से Register नहीं करना होता, क्‍योंकि आपका Card पहले से ही इन Security Services  के लिए Registered होता है। उस स्थिति में फिर से उसी Card से Payment करने के लिए आपको उसी Password को फिर से Specify करना होता है, जिसे अापने इन Security Services पर Registration करते समय Specify किया था।

उदाहरण के लिए मानलो कि आपके पास Bank of Baroda का Visa Debit Card है और आपने इस Card से पहले भी Online Shopping की है, तो जब आप फिर से इस Card का प्रयोग करते हुए Online Payment करना चाहेंगे, तो आपके सामने निम्‍न चित्रानुसार Verified by Visa Page Display होगा, जहां आपको वही Password Specify करना होगा, जिसे आपने अपने Visa Card को Verified by Visa (VbV) Secure Service पर Register करते समय Specify किया था:

Verified by Visa (VbV) Secure Code

सामान्‍यत: जब आप अपने Card से पहली बार Online Payment कर रहे होते हैं, तब आपको बहुत सारी Screens को Follow करते हुए अपना Payment करना होता है, क्‍योंकि इसी दौरान आपको अपने Card को Secure Services पर Register करने के लिए One Time Extra Steps भी Follow करने पडते हैं और इन्‍हीं Steps के दौरान आप अपना Secure Password भी Specify करते हैं, जो कि आपको Small Case, Capital Case, Special Symbol Number चारों के Combination को Use करते हुए Specify करना होता है।

परिणामस्‍वरूप लगभग 99% सम्‍भावना होती है कि आप इस Password को लम्‍बे समय तक याद नहीं रख पाते। जिसकी वजह से दूसरी बार Online Payment करते समय जैसे ही आपके सामने ये Screen Show होता है, आप गलत Password Fill करना शुरू कर देते हैं और यदि आप कुल 3 बार गलत Password Fill कर देते हैं, तो कम से कम अगले 24 घण्‍टों के लिए आपका Card, Online Payment करने में अक्षम (Deny) हो जाता है। यानी आप कम से कम अगले 24 घण्‍टों तक उस Card का प्रयोग करके कोई Payment नहीं कर सकते।

इसलिए यदि आपकाे लगता है कि आपको अपना Secure Password ठीक से याद नहीं है, तो आप उपरोक्‍त चित्र में दिखाई देने वाले “forgot password?” Hyperlink पर Click करके अपने Card के साथ Associated Secure Password को Reset कर सकते हैं, जिसके अन्‍तर्गत आपको फिर से निम्‍न चित्रानुसार अपने Card की Information को Specify करना होता है:

Verified by Visa (VbV) Secure Code

और Submit Button पर Click करते ही नया Page Display होता है, जहां आपको अपना नया Secure Password Specify करना होता है:

Verified by Visa (VbV) Secure Code

जैसे ही नया Password Specify करके Submit Button पर Click करते हैं, न केवल अापके Card के साथ नया Password Set हो जाता है, बल्कि Successfully आपका Payment भी हो जाता है।

हालांकि Visa Card की स्थिति में उपरोक्‍तानुसार Steps Follow करते हुए Password Reset करना काफी आसान होता है, लेकिन यदि आपके पास MasterCard हो और यदि आप अपने MasterCard का 3D SecureCode भूल जाऐं, तो उस स्थिति में आपको अपने Password यानी 3D SecureCode को फिर से Reset करने के लिए अपने Bank की Website पर जाना होता है और उस Website के उस Page को Search करना होता है, जिसके माध्‍यम से आप अपना 3D SecureCode Reset कर सकें।

सामान्‍यत: Website पर इस Page को Search करने से बेहतर होता है कि आप Google में जाकर “{Bank Name} 3D SecureCode Reset” Query Fire करें। परिणामस्‍वरूप आपके सामने Google जो 10 Results Return करता है, उनमें से पहले 5 Results में से कोई एक वह Page होता है, जहां आप अपने Card के 3D SecureCode को Reset कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मानलो कि आपने पिछली बार Online Shopping का Payment करने के लिए PNB Bank के MasterCard का प्रयोग किया था और आज आप BccFalna.com से EBooks खरीदने के लिए फिर से उसी MasterCard को Use करते हैं, जिसके परिणामस्‍वरूप आपके सामने निम्‍नानुसार 3D SecureCode Page Display होता है:

PNB MasterCard 3DSecureCode

हम देख सकते हैं कि जब तक आप इस Page पर दिखाई देने वाले SecureCode Textbox में Password Fill करके Submit Button पर Click नहीं करेंगे, तब तक आपका Online Payment Successful नहीं होगा और आपको आपका SecureCode याद नहीं है। साथ ही इस Page पर ऐसा कोई “forgot password?” Link भी नहीं है, जिसे Click करके SecureCode को Reset किया जा सके।

इस स्थिति यदि हम Google में “PNB 3D SecureCode Reset” Query Fire करते हैं, तो हमें सबसे पहले Result के रूप में PNB Bank का वह Page प्राप्‍त हो जाता है, जहां से हम हमारे 3D SecureCode को Reset कर सकते हैं:

MasterCard 3D SecureCode Reset

यदि आपका Card  पहले से Registered है, तो आप इसी Page द्वारा Card Number3D SecureCode Password द्वारा Login कर सकते हैं। जबकि SecureCode Reset करने के लिए आपको उपरोक्‍त चित्र में दर्शाए अनुसार “Forgot Password?” Link पर Click करना होता है, जिसके परिणामस्‍वरूप निम्‍नानुसार नया Page Display होता है:

PNB MasterCard 3D SecureCode

इस पेज पर अपने Card Number Input करके Submit Button पर Click करते ही हमारे सामने निम्‍नानुसार अगला Page Display होता है, जहां हमें उस Security Question का Answer Specify करना होता है, जिसे हमने अपने Card को पहली बार Register करते समय Set किया था:

PNB MasterCard 3D SecureCode

इस Page पर उपयुक्‍त Answer Specify करके जैसे ही हम Submit Button पर Click करते हैं, हमारे सामने निम्‍नानुसार अगला पेज Display होता है, जिस पर हम नया Password Specify कर सकते हैं:

MasterCard 3D SecureCode Reset

इस पेज पर Specified Rules को Follow करते हुए एक Powerful Password Specify करके जैसे ही हम Submit Button पर Click करते हैं, हमारा 3D SecureCode Reset हो जाता है, जिसे अब हम हमारे Online Shopping के दौरान Payment Page पर Display होने वाले SecureCode Textbox में Fill करके Payment कर सकते हैं।

यहां हमने MasterCardVisa Card द्वारा Successful Online Payment करने के बारे में Detail से जाना। क्‍योंकि वर्तमान समय में सर्वाधिक Use होने वाले Cards पर इन्‍हीं में से कोई एक Symbol होता है। लेकिन क्‍योंकि कई प्रकार के Cards हो सकते हैं, इसलिए आपके पास जो Card है, उसके द्वारा Online Payment करने व Password Reset करने जैसी जरूरतों को पूरा करने के लिए आप उपरोक्‍तानुसार Discussed तरीके को Use कर सकते हैं।

आप समझ ही सकते हैं कि Net Banking का प्रयोग करते हुए Online Payment करने की तुलना में अपने ATM cum Debit Card, Credit Card या Cash Card  से Online Payment करना तुलनात्‍मक रूप से ज्‍यादा Secure होता है क्‍योंकि इन पर Extra Security Applied होती हैं, जबकि Internet Banking Account पर केवल एक Single Password ही Applied होता है।