जब किसी Actual Memory Block के लिए Reference के रूप में कोई Object उपलब्ध नहीं होता है, तब जावा का Compiler ये मानता है कि उस Object की जरूरत नहीं है और Compiler उस Object की Memory को Release कर देता है। जावा में विभिन्न प्रकार से Use होने वाले विभिन्न प्रकार के Objects को Release करने के लिए विभिन्न प्रकार के Operations Implement होते हैं। हमें किसी Object की Memory को Release करने की चिन्ता करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि जावा का Compiler ये काम जरूरत के अनुसार विभिन्न Internal तरीकों से स्वयं ही करता रहता है।
ये Article इस वेबसाईट पर Selling हेतु उपलब्ध EBook Java in Hindi से लिया गया है। इसलिए यदि ये Article आपके लिए उपयोगी रहा, तो निश्चित रूप से ये पुस्तक भी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
Java Programming Language in Hindi | Page: 682 | Format: PDF